
दुनिया के दो रईसों के बीच तकरार, एक ने बजाया Amazon की कामयाबी को ढोल, तो दूसरे ने याद दिलाई औकात
Zee News
सोशल मीडिया पर दिनों दिग्गजों के दरमियान इस तकरार और बहस का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ 11 अक्टूबर को देर शाम जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक ट्वीट शेयर किया था.
नई दिल्लीः हालिया दिनों वर्ल्ड के दो सबसे बड़े कारोबारियों (Businessmen) एलन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के दरमियान सोशल मीगिया पर बयानबाज़ी और इलज़ामतराशी का सिलसिला जारी है. वे एक-दूसरे की जमकर तंकीद भी कर रहे हैं, बल्कि वे एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लगे हुए हैं और ट्विटर (Twitter) पर जवाबी रद्देअमल का सिलसिला चल पड़ा है.
क्या है पूरा मामल सोशल मीडिया पर दिनों दिग्गजों के दरमियान इस तकरार और बहस का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ 11 अक्टूबर को देर शाम जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक ट्वीट शेयर किया था. इस ट्वीट में बेजोस ने 1999 में फेमस बिजनेस मैगजीन बैरंप में छपी की तस्वीर शेयर की थी. दरअसल, इस आर्टिकल में उनकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की कड़ी तंकीद की गई थी और जल्दी ही कंपनी की बर्बादी के हत्थे चढ़ जाने पेशनगोई की गई थी.