
दुनिया की हर सोनल प्रिया के भाई की तरफ से एक खत! 'मुझे माफ कर दो..'
Zee News
बिहार के मुजफ्फरपुर में हिमांशु नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी सोनल प्रिया और दो महीने के बेटे को जिंदा जलाकर मार डाला. उसकी पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध कर रही थी. आर्मी का जवान हिमांशु अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये दहेज मांग रहा था. आपको इस लेख के जरिए दुनिया की हर सोनल प्रिया के भाई के उस दर्द से रूबरू करवाते हैं, जिसे उसने एक खत में पिरोने की कोशिश की है.
सोनल प्रिया का पति हिमांशु आर्मी का जवान है, जो राजस्थान के जोधपुर में तैनात था. शादी को 10 साल बीत चुके थे. सोनल प्रिया और हिमांशु के दो बच्चे भी थे. बेटी 8 साल की हो चुकी है और बेटा सिर्फ 2 महीने पहले ही इस दुनिया में आया था. हिमांशु अपनी अक्सर पत्नी को तलाक देने की धमकी देता था, 10 लाख रुपये दहेज मांगता था. वो कहता था कि 'जब शादी हुई थी, तब मैं नौकरी नहीं करता था अगर मैं सेना की नौकरी उस वक्त कर रहा होता तो ज्यादा दहेज देना पड़ता. उस वक्त नहीं दिए, अब दे दो जब नौकरी लग गई है.' अक्सर सोनल के साथ मारपीट भी करता था. एक रात उसने इस राज़ का खुलासा कर ही दिया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करना चाहता है, हद तो तब हो गई जब उसने उस रात अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर ही रुकने के लिए बुला लिया. सोनल ने इसका विरोध किया, तो उसने बीवी और बच्चों को आग के हवाले कर दिया. हिमांशु,मैं तुम्हें 'प्रिय' लिखकर संबोधित नहीं कर सकता हूं, मगर जिस तरह तुमने मेरी बहन सोनल प्रिया को अपनी लालच की आग में झोंक दिया. उसके बाद से मैं बार-बार खुद से यह सवाल पूछ रहा हूं कि 'अब मेरे जिंदा रहने का भला क्या मतलब है?'
मैं जब इस पत्र को लिखना शुरू कर रहा हूं तो मेरे हाथ कांप रहे हैं और मेरा हृदय नकानक भरा हुआ है. मुझे अपनी बहन की हर चीख सुनाई दे रही है, जब वह आग में झुलस रही थी. दिल यह दुआ कर रहा है कि काश मेरे कान के पर्दे फट जाएं और मैं बहरा हो जाऊं. मैं अपनी आंखें खुली रखूं या बंद करूं मेरे सामने वो दृश्य बार-बार आ रहा है, जब मेरी बहन अपने बच्चों के साथ आग के लपेटे में जल रही थी. तड़प-तड़पकर मेरी बहन और दो महीने के भांजे की सांसें उखड़ गईं और मैं कुछ नहीं कर सका. तुम ही बताओ न अब मेरे जिंदा रहने का क्या मतलब है? तुमने चंद कागज के नोटों की खातिर उसे जला दिया, अवैध संबंध की खातिर उसे मार डाला और ये तक नहीं सोचा कि इस दुनिया का हर भाई अब अपनी बहन की शादी करने से पहले कितना सहम जाएगा.