
दीदी को चुनावी खेला जिताने के बाद पीके ने लिया संन्यास, अब किसी के लिए नहीं करेंगे चुनावी रणनीति तैयार
Zee News
प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चुनाव जिताने के बाद चुनावी रणनीतिकार के पद से संन्यास की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने पंजाब में अमरिंदर सिंह से आगामी चुनावों को लेकर चुनावी रणनीति बनाने को लेकर हाथ मिलाया है.
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक मीडिया चैनल से मुखातिब होते हुए कहा कि वे अब किसी भी दल के लिए चुनावी रणनीति नहीं तैयार करेंगे. बंगाल चुनाव से पहले प्रशांत ने कहा था कि अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में 100 का आंकड़ा पार कर जाती है, तो वे चुनावी रणनीतिकार के पद से इस्तीफा दे देंगे.More Related News