
'दीदी ओ दीदी': बंगाल में लोकतंत्र है या ठोकतंत्र? राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तेज
Zee News
पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी चरम पर है, दीदी और उनके नेता अपने जीत का जश्न मनाते-मनाते इतने बेसुध हो गए कि पूरे बंगाल को गुंडों ने आग में झोंक दिया. कईयों को घर जला दिए गए, दुकानों को तबाह कर दिया गया. बमबारी और तोड़फोड़ करके बदले वाली राजनीति की जा रही है. दीदी ओ दीदी... होश में आओ, बंगाल रो रहा है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुंडों को हिंसा करने का लाइसेंस मिल गया है. आम आदमी भी खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गया है. बंगाल हिंसा पर CBI जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी ने याचिका दायर की है. बंगाल में बिगड़ते हालात के गुनहगार आखिर कौन हैं और उनपर कार्रवाई कब की जाएगी? पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इंडिक कलेक्टिव नाम की संस्था ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद शुरू हुई हिंसा पर नियंत्रण में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उसने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश तक नहीं दिए हैं.More Related News