
दिल से इंडियन: अंतरिक्ष में परचम फहराने वाले 4 भारतीय
Zee News
भारत की एक बेटी सिरिशा बांदला ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी. अंतरिक्ष में किसी भारतीय की ये चौथी उड़ान है. इसमें भी खास ये है कि चार में से तीन बार भारत की बेटियों ने इस ऊंचाई को छुआ है. आपको विंग कमांडर राकेश शर्मा, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और अब सिरिशा बांदला के बारे में जानना चाहिए, जिन्होंने अंतरिक्ष में परचम फहराया.
नई दिल्ली: अंतरिक्ष में किसी भारतीय की ये चौथी उड़ान है. 1984 में रूस के सहयोग से पहली बार भारत के विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में गये थे. पहली बार अंतरिक्ष में तिरंगे का कोई प्रतिनिधि पहुंचा था. इसके बाद 1997 में कल्पना चावला ने अंतरिक्ष की ऊंचाई छुई थी, लेकिन वापसी के वक्त हादसे से कल्पना चावला को हमसे छीन लिया. तीसरी उड़ान 2006 में सुनीता विलियम्स की थी और उसके बाद रविवार को चौथा मौका था कि जब कोई भारतीय यानी जीरो ग्रेविटी तक पहुंचा. उस भारत की बेटी का नाम सिरिशा बांदला है. अंतरिक्ष में 'भारत की उड़ान'More Related News