
दिल्ली: FB live पर सुसाइड कर रहा था व्यक्ति, फेसबुक ने डीसीपी को किया फोन, पुलिस ने बचाई जान
Zee News
फेसबुक के ऑफिस से कॉल आया कि एक शख्स हाथ काटकर सुसाइड की कोशिश करते हुए लाइव कर रहा है. जिसका वीडियो आपके पास भेज दिया गया.
नई दिल्ली: फेसबुक की सतर्कता और दिल्ली पुलिस के डीसीपी के फौरन एक्शन ने एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया. अगर 5 मिनट की देरी हो जाती तो शायद ही शख्स को बचा पाना संभव हो पाता. अब उस व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये पूरा मामला दिल्ली का है. दिल्ली के CyPAD के डीसीपी अन्यवेश रॉय ने बताया कि 3-4 मई की रात करीब 12.50 बजे उनके फोन पर फेसबुक के ऑफिस से कॉल आया कि एक शख्स हाथ काटकर सुसाइड की कोशिश करते हुए लाइव कर रहा है. जिसका वीडियो आपके पास भेज दिया गया. ये सुनते ही डीसीपी की नींद उड़ गई और उन्होंने तभी एसीपी आदित्य गौतम के साथ अपने स्टाफ को सूचना देते हुए उसकी ट्रेसिंग के लिए कहा.More Related News