
दिल्ली: CM केजरीवाल की DM, म्युनिसिपल कमिश्नर संग मीटिंग, हो सकता है बड़ा निर्णय
Zee News
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना (Coronavirus) के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन के लिए नई रणनीति बनाई है. इसके अलावा CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सभी DM के साथ बैठक में हालातों पर चर्चा के बाद अहम निर्णय लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Coronavirus) से हाहाकार है. राजधानी दिल्ली के हालात भी लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. आंकड़े हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए हैं तो 141 लोग कोरोना से जूझते हुए जान गंवा चुके हैं. राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से उबरने के लिए दिल्ली सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सभी जिलाधिकारियों और म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ चर्चा कर रहे हैं. बता दें, कोविड मरीजों के लिए बेड और आईसीयू (ICU) बेड की किल्लत जैसे आरोपों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार हालात पर नजर रखे हैं. नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठाए जा चुके हैं. इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगती नहीं दिख रही है. अब दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात के बीच सीएम अरिविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हाईलेवल बैठक के काफी अहम मायने हैं. कयास यह भी लहगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) जैसा सख्त फैसला भी लिया जा सकता है.More Related News