
दिल्ली से लौटे कांग्रेस विधायकों ने PCC चीफ से की मुलाकात, राहुल गांधी के दौरे पर बोले- भक्तों के आमंत्रण नहीं ठुकराते भगवान!
Zee News
दिल्ली से लौटते ही सभी विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम से उनके बंगले पर मुलाकात की. इस दौरान आदिवासी नृत्य महोत्सव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के जल्द ही छत्तीसगढ़ आने के संकेत भी मिले.
सत्य प्रकाश/रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर जाने से सियासत गरमाई. करीब 30 से ज्यादा विधायकों के दिल्ली दौरे को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा था. हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद सभी कांग्रेस विधायकों ने सब कुछ ठीक होना बताया. दिल्ली से लौटते ही सभी विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम से उनके बंगले पर मुलाकात की. इस दौरान आदिवासी नृत्य महोत्सव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के जल्द ही छत्तीसगढ़ आने के संकेत भी मिले.
राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़! मोहन मरकाम से मुलाकात के बाद मीडिया में विधायक बृहस्पति सिंह ने राहुल गांधी और PL पुनिया के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भक्तों के आमंत्रण को भगवान नहीं ठुकराते, वैसे ही कार्यकर्ताओं के निमंत्रण को हमारे नेता भी नहीं ठुकराते. इन नेताओं में राहुल गांधी भी एक हैं, वो लगातार कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे.