
दिल्ली से कानपुर जा रही बस नोएडा में पलटी, 12 यात्री हुए घायल
Zee News
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से कानपुर जा रही डबल डेकर बस रविवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास पलट गई. हादसे में किसी की जान नहीं गई है तकरीबन 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है.
नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली से पलायन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली के आनंद विहार स्थित बस अड्डे से बड़ी संख्या में घर जाने को इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसे में आनंद विहार से कानपुर जा रही एक बस नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास पलट गई. यातायात अलर्ट नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस-वे, फ़िल्म सिटी फ्लाईओवर के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमे घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यातायात पुलिसकर्मी यातायात को सामान्य बनाने में लगे हैं। यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001More Related News