
'दिल्ली सरकार नहीं कर पाई Oxygen के लिए टैंकरों की व्यवस्था', केंद्र ने की हाई कोर्ट से अवमानना की कार्यवाही न करने की अपील
Zee News
केंद्र ने हाई कोर्ट से अवमानना की कार्यवाही का आदेश वापस लेने की अपील की है. हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित याचिका पर दिल्ली सरकार से मांगा है.
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने रविवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर कर अवमानना की कार्यवाही वाले आदेश को वापस लेने की अपील की है. कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली को 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति न करने पर केंद्र के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही का आदेश दिया था. केंद्र ने कहा है कि दिल्ली सरकार कुछ टैंकरों को छोड़कर बाकी व्यवस्था करने में नाकाम रही है. दिल्ली सरकार से मांगा जवाब केंद्र ने अदालत से 'अवमानना का सामना करने के लिये तैयार' रहने से संबंधित आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया है. जिस पर अदालत ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली ने छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को एक नोटिस जारी कर बुधवार तक इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा कि वह केन्द्र की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी जबकि अन्य मामलों की सुनवाई सोमवार को होगी.More Related News