
दिल्ली समेत मुल्क के कई रियासतों में भारी बारिश; तापमान में आई गिरावट
Zee News
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से जान-माल को काफी नुकसान, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, उत्तराखंड मेें जारी किए गए बारिश के अलर्ट
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में इतवार को भारी बारिश हुई जिससे कई स्थानों पर पानी भर गया और यातायात की समस्या पैदा हो गई. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेवक्त बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया है. आईएमडी ने कहा कि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है वहीं शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. वहीं केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है. मध्य प्रदेश और बिहार में भी बारिश के मद्देनजर येलो एलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में भी हुई बारिश दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया था. आईएमडी ने लोनी देहात, हिंडन वायु सेना अड्डा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहना, मानेसर और रेवाड़ी व अन्य स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था.