
दिल्ली वासियों को 2 महीने तक फ्री राशन, क्या दो महीने तक चलेगा राजधानी में लॉकडाउन?
Zee News
Lockdown in Delhi: दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड होल्डर हैं इन सभी 72 लाख राशन कार्ड होल्डरों को अगले 2 महीने के लिए मुफ्त में राशन दिया जाएगा.
नई दिल्ली: दारुल हुकूमत दिल्ली में बढ़ते कोरोना वबा के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी राशन कार्ड होल्डरों को अगले 2 महीने का राशन मुफ्त में देने का फैसला किया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को 5 - 5 हजार रुपए की माली इमदाद भी फराहम करेगी. दिल्ली के वजी़रे आला अरविंद केजरीवाल आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया. 2 महीने तक का राशन देने का मतलब 2 महीने का लॉकडाउन नहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) से पूछा गया कि क्या 2 महीने का राशन मुफ्त में देने का मतलब दिल्ली में 2 महीने तक लॉकडाउन रहेगा. इस पर वज़ीर आला ने साफ कर दिया कि इसका मतलब यह मत निकालिएगा कि दिल्ली में लॉकडाउन दो महीने चलेगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो और लॉकडाउन जल्दी खत्म किया जाए. यह कदम सिर्फ गरीब लोगों को अगले दो महीने तक राशन मुफ्त देने के लिए उठाया गया है.More Related News