
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से 100% कैपेसिटी के साथ चलेंगी मेट्रो-बसें
Zee News
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से जारी फरमान में कहा गया है कि DTC और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग कैपेसिटी साथ अब चल सकेंगी.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में कोरोना वायरल के मामलों में काफी तेज़ी से गिरावट आई है. इसलिए अब दिल्ली हुकूमत की तरफ से आज पाबंदियों में कुछ छूट का ऐलान किया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने 26 जुलाई की सुबह 5 बजे से मेट्रो और बसें 100% कैपेसिटी साथ चलाने की इजाज़त दे दी है. इसके अलावा सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50% कैपेसिटी के साथ काम करने की छूट का भी ऐलान किया है. DTC और क्लस्टर की बसें 100% सीटिंग कैपेसिटी साथ अब चल सकेंगे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से जारी फरमान में कहा गया है कि DTC और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग कैपेसिटी साथ अब चल सकेंगी, अभी तक ये भी 50% कैपेसिटी के साथ चल रही थीं.More Related News