
दिल्ली मॉडल की तर्ज पर यूपी पंचायत चुनाव में उतरेगी AAP, 400 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
Zee News
आम आदमी पार्टी ये पंचायत चुनाव फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के साथ किसानों, नौजवानों, शिक्षा, सड़क, पानी और बिजली के मुद्दे के साथ लड़ेगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर अरविंद केजवरी की आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी कमर कस ली है. आप दिल्ली की तर्ज पर पंचायत में उतरने की रणनीति तैयार की है. शुक्रवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections) की आचार संहिता लगने के पहले ही जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ये पंचायत चुनाव (UP Gram Pradhan Chunav) फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के साथ किसानों, नौजवानों, शिक्षा, सड़क, पानी और बिजली के मुद्दे के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम जिला पंचायत के 3000 क्षेत्रों में 3000 प्रचार वाहनों के जरिये प्रदेश के हर एक गांव और घर तक केजरीवाल मॉडल का प्रचार-प्रसार करेंगे और फिर घर-घर जाकर वोट मांगेगे. इस मौके पर AAP ने 400 जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों की पहली सूची (AAP Candidate List) जारी कर दी. इसमें जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और सांसद-विधायकी का चुनाव लड़ने वाले नेता भी शामिल हैं.More Related News