
दिल्ली मेट्रो पर भी Night Curfew का असर, अब रात 10 बजे के बाद आम लोगों की एंट्री बैन
Zee News
दिल्ली में लागू नाइट कर्फ्यू को देखते हुए आम लोगों के लिए भी मेट्रो की सेवाएं रात 10 बजे बंद कर दी जाएंगी. मेट्रो की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए सरकार की ओर से दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार से लागू इस नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी. इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी एक नया आदेश जारी कर दिया है. राजधानी में लागू नाइट कर्फ्यू को देखते हुए आम लोगों के लिए भी मेट्रो की सेवाएं रात 10 बजे बंद कर दी जाएंगी. मेट्रो की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाएं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो में एंट्री दी जाएगी. ऐसे लोगों को ड्यूटी पर तैनात मेट्रो कर्मी या CISF कर्मियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा.More Related News