
दिल्ली में Lockdown से पॉजिटविटी दर घटी, लेकिन 24 घंटे में 319 लोगों की मौत
Zee News
सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 319 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 19,664 हो गई.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में Lockdown किए जाने का असर दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते से जारी हो रही दिल्ली के Corona Health बुलेटिन को देखें तो राजधानी में हालात अब सुधरने लगे हैं. दिल्ली सरकार ने सोमवार को अपना हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.More Related News