
दिल्ली में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी से महाराष्ट्र में हलचल तेज, गृह मंत्री ने बुलाई अहम बैठक
Zee News
दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में भी हलचल तेज हो गई है और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) ने सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें मुंबई के पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के डीजीपी और महाराष्ट्र एटीएस चीफ शामिल होंगे.
मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र में भी हलचल तेज हो गई है और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) ने दोपहर 12 बजे एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुंबई के पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के डीजीपी और महाराष्ट्र एटीएस चीफ शामिल होंगे.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आतंकियों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खुलासे और मुंबई के सुरक्षा हालात पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने प्रयागराज में बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए.