
दिल्ली में मुल्क के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन, इतने KM के दायरे की हवा को करेगा साफ
Zee News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘स्मॉग टावर’ की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है, अगर यह कामयाब रही, तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी.
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शहर के कनॉट प्लेस में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन किया. इससे एक किलोमीटर के दायरे में एक सेकंड में 1,000 घन मीटर हवा शुद्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि ‘स्मॉग टावर’ की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है, अगर यह कामयाब रही, तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि ‘स्मॉग टावर’ के चालू होने के बाद उसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए दो साल का प्रायोगिक अध्ययन किया जाएगा. इसके संचालन की निगरानी के लिए साइट पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. Delhi में लगा देश का पहला Smog Tower! ▪️America से आयात नई तकनीक से बना टावर।More Related News