
दिल्ली में नहीं होने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी, जल्द बढ़ेंगे 6 हजार बेड: अरविंद केजरीवाल
Zee News
दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रेमडिसविर और पॉसिलिजमॉब की जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Coronavirus) से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. आंकड़े हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से उबरने के लिए दिल्ली सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बढ़ते कोरोना केस को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम कर रहे हैं, ताकि कोरोना से एक कदम आगे रहें. दिल्ली में अगले दो से चार दिनों के अंदर करीब 6 हजार बेड और बढ़ा दिए जाएंगे. 'दिल्ली वालों की सुरक्षा और जिंदगी प्राथमिकता' सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ने की वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन, रेमडिसविर और पॉसिलिजमॉब की कमी होती जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रेमडिसविर और पॉसिलिजमॉब की जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्षमता से अधिक सैंपल उठाने और 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं देने वाले लैब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, कोरोना APP पर गलत जानकारी देने और उपलब्ध होने के बावजूद बेड नहीं देने वाले अस्पतालों के खिलाफ भी अब कड़ी कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति और गंभीर होती है तो दिल्ली वालों की सुरक्षा और जिंदगी बचाने के लिए हम और भी कड़े कदम उठाएंगे.More Related News