
दिल्ली में तुरंत लगाया जाए 15 दिन का लॉकडाउन, कैट की CM और LG से अपील
Zee News
कैट ने दलील दी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी के अस्पतालों में बेड की किल्लत है, साथ ही दवाइयां व ऑक्सीजन की भी कमी है. कैट का कहना है कि लॉकडाउन लगाने के लिए मुख्यमंत्री इतना कहना ही काफी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इसके लिए कैट ने खत लिखकर कहा है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए और दिल्ली के बॉर्डर पर कोरोना की जांच के सख्त इंतेजाम किए जाएं.More Related News