
दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
Zee News
दिल्ली में आईएमडी ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में साल 1945 के बाद पहली बार इतनी गर्मी पड़ रही है.
नई दिल्ली: मार्च अभी बीता नहीं है, लेकिन उससे पहले ही देश की राजधानी दिल्ली का बुरा हाल हो चला है. दिल्ली में गर्मी ने अपना रंग ऐसे दिखाना शुरू किया है कि मार्च महीने में गर्मी के सारे रिकॉर्ड ही टूट गए हैं. ऐसा 76 सालों में पहली बार हुआ है, जब दिल्ली का पार 40 को पार कर गया हो. दिल्ली में आईएमडी ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में साल 1945 के बाद पहली बार इतनी गर्मी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक 29 मार्च को दिल्ली का पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. यही नहीं, दिल्ली में लू भी चलने लगी है, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिर में चलती है.More Related News