
दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, सीएम बोले हो रही है ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी
Zee News
दिल्ली में कोरोना के कारण हाहाकार मची हुई है शनिवार को एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन जारी है, इस दौरान सड़कें खाली और दुकानें बंद नजर आईं. से में बिगड़ते हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना से निपटने के लिए हमें मजबूरी में वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ा. हम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.अगर स्थिति और गंभीर होती है तो आपकी जिंदगी बचाने के लिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे. जरूरत से ज्यादा सैंपल लेने वाली लैब्स पर होगी कार्रवाई केजरीवाल ने आगे कहा, शिकायत आ रही है कि टेस्ट में पिछले कुछ दिनों से 3-4 दिन लग रहे हैं. इसका कारण है कि कुछ लैब ने क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाने शुरू कर दिए हैं. ऐसी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाते हैं और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देते हैं.केंद्र से मिल रही है पूरी मददMore Related News