
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में गई 6 लोगों की जान
Zee News
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बीते 24 घंटों के अंदर दिल्ली में 1904 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण ने 6 लोगों की जान भी ले ली है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1904 केस सामने आए. अबतक दिल्ली में 6,59,619 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6.40 लाख लोग रिकवर भी हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में अबतक 11,012 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.More Related News