
दिल्ली में कोरोना वायरस से थोड़ी राहत! पिछले 24 घंटे में सामने आए 948 नए मामले, दो की मौत
Zee News
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच रविवार को थोड़ी राहत भरी जानकारी सामने आई है. अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नये मामले सामने आये हैं और दो लोगों की मौत हो गई. संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत हुई.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा है. देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए. वहीं, शहर में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
More Related News