
दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए 500 से ज्यादा मामले
Zee News
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर लौटता दिख रहा है. बुधवार को एक दिन में 500 से ज्यादा मामले राजधानी में सामने आए हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना की हाहाकार के बीच राजधानी दिल्ली में भी कोराना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 319 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. 1 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए. ये 1 जनवरी के बाद दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में इसके साथ की एक्टिव मरीजों की संख्या 2702 हो गई है, जो कि 15 जनवरी के बाद राजधानी में एक्टिव मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.More Related News