
दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई पर Supreme Court की केंद्र सरकार को फटकार, कहा- कड़े फैसले लेने पर न करें मजबूर
Zee News
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप हमें कड़े फैसले के लिए मजबूर न करें.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) को लेकर सुनवाई की और केंद्र सरकार को फटकार लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हमें कड़े फैसले के लिए मजबूर न करें. बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा था कि आदेश के बावजूद हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि हर दिन दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि उसे यह सप्लाई तब तक जारी रखनी होगी, जब तक कि आदेश की समीक्षा नहीं की जाती है या कोई बदलाव नहीं होता.More Related News