
दिल्ली में ऑक्सीजन बोहरान पर लगेगा रोक, केजरीवाल ने उठाया ये बड़ा कदम, लगाए जाएंगे इतने प्लांट
Zee News
दिल्ली के वज़ीर आला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज एलान किया कि अगले एक महीने के अंदर दारुल हुकूमत दिल्ली में ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगए जाएंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. रोजाना तकरीबन 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के मरीज़ बढ़ने के साथ अस्पताल में बेड की कमी की बात भी सामने आ रही है. दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत के मद्देनजर वज़ीर आला अरविंद केजरीवाल की कियादत वाली हुकूमत जल्द आरज़ी अस्पताल बनाने जा रही है, जिनमें 1000 ICU बेड्स होंगे. सरकार के इस कदम से बेड के भटकने वालों को राहत मिल सकती है. दिल्ली में ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगए जाएंगे दिल्ली के वज़ीर आला अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज एलान किया कि अगले एक महीने के अंदर दारुल हुकूमत दिल्ली में ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगए जाएंगे, जिनमें 8 प्लांट मरक़ी सरकार की लग रही है. केजरीवाल के मुताबिक, ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे. जबकि 36 प्लांट दिल्ली हुकूमत लगा रही है, इनमें से 21 फ्रांस से आ रहे है, जबकि बाकि प्लांट हमारे मुल्क के ही हैं.More Related News