
दिल्ली में एक हफ्ता के लिए पूर्ण कर्फ्यू, जल्द एलान संभव
Zee News
दिल्ली में कोरोना के कारण स्थिति निहायत खराब हो गई है. दिल्ली के कई अस्पतालों में न बेड्स हैं और न ही ऑक्सीजन मिल पा रही है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में आज रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही इसका एलान कर सकते हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.More Related News