
दिल्ली में आबरूरेजी और कत्ल की शिकार नाबालिग के मां-बाप ने कसूरवारों के लिए मांगी फांसी
Zee News
दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में इतवार को मौत हो गई थी, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने बच्ची के माता-पिता की सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया था.
नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ मुबैयना आबरूरेजी के बाद कत्ल के मामले में, बच्ची के माता-पिता ने कसूरवारों को मौत की सजा देने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, दलित किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसके माता-पिता ने इल्जाम लगाया है कि उसके साथ बलात्कार हुआ था और पुराने नांगल गांव के पुजारी ने जबरन उसका अंतिम संस्कार करा दिया है. बच्ची के माता-पिता ने कई लोगों के साथ मिलकर मंगल को पुराना नांगल इलाके में मौका-ए-वारदात पर धरना दिया. पुजारी झूठ बोल रहे हैं कि बच्ची को करंट लगा था बच्ची की मां ने कहा कि वारदात के वक्त मेरी बेटी शमशान से पानी लेने गई थी. पुजारी ने मुझे पलभर के लिए उसका शव दिखाया. उसके होंठ नीले थे. पुजारी ने हमारी मर्जी के बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. महिला ने कहा कि पुजारी झूठ बोल रहे हैं कि बच्ची को करंट लगा था और इल्जाम लगाया कि पुजारी ने उसके साथ बलात्कार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समुदाय के लोगों ने जलती चिता को बुझाया और मेरी बेटी की लाश के पांव पकड़ कर उसे बाहर खींचा. हमें उसके लिए इंसाफ चाहिए और मुल्जिम को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’More Related News