
दिल्ली में अवैध नाईजीरयाई नागरिक इस तरह देते हैं साइबर क्राइम को अंजाम, क्राइम ब्रांच ने खोला राज
Zee News
इन लोगों ने बाकायदा कई सोसाइटी और छोटे छोटे ग्रुप बनाए हैं, जो दिल्ली में बैठ कर देश भर में साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में तकरीबन 100 से ज्यादा नाइजीरियन नागरिक अवैध तरीके से रह रहे हैं और ये कई गैर-कानूनी अमल में मुल्व्विस हैं. इन लोगों ने बाकायदा कई सोसाइटी और छोटे छोटे ग्रुप बनाए हैं, जो दिल्ली में बैठ कर देश भर में साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ये खुलासा उस वक्त हुआ जब क्राइम ब्रांच की टीम ने नाइजीरियन साइबर ठग ओकुरिवामा मोसिस से कई दिनों तक की गई पूछताछ के बाद इस मामले में कई अहम जानकारी जुटाई है. साइबर ठगी को देते हैं अंजाम क्राइम ब्रांच ने सोशल साइट्स पर युवक युवतियों से दोस्ती कर ठगी करने वाले नाइजीरियन मोसिस की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया था. इसी से तमाम राज का पर्दाफाश हुआ है. जराया के मुताबिक मोसिस के मोबाइल पर अजामैन नाम से व्हाट्सएप ग्रुप मिला है, जिसमें नाइजीरियन और कुछ क्रिश्चियन कम्यूनिटी से जुड़े लोग हैं. तफ्तीश में पता चला कि दिल्ली में 100 से ज्यादा नाइजीरियन गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं.यही सब देश के अलग-अलग शहर के लोगों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.More Related News