
दिल्ली: मुश्किल घड़ी में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं आसिम हुसैन, देखिए खास रिपोर्ट
Zee News
आसिम ने बताया कि जून 2020 में हमने शुरुआत की थी. जब हमारे पास 5 सिलेंडर थे लेकिन अब हमारे पास 40 सिलेंडर हो गए.
नई दिल्ली: कोरोना के चलते हर तरफ मुश्किल की घड़ी है. कई ज़िंदगियां सिस्टम की नाकामी की वजह से नहीं बच सकीं. कई लोगों की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई क्योंकि वक्त पर उन्हें बेड या प्लाज्मा या ऑक्सीजन नहीं मिला. ऐसी खबरें आप हर दिन न्यूज चैनलों पर देखते होंगे. अखबारों में पढ़ते होंगे लेकिन आज हम आपको एक शख्स की ऐसी कहानी दिखाएंगे जो आपको नई ताकत से भर देगी. ये कहानी है उस हीरो की है जो कोरोना काल में. सिस्टम से बिना मदद लिए. ज़रूरतमंदों की मदद कर रहा है. उस शख्स की पूरी टीम इस काम में लगी है. इस शख्स का नाम है आसिम हुसैन. जो ज़रूरतमंदों को मुफ्त में मुफ्त में ऑक्सीजन दिलाते हैं. आसिम मुश्किल समय में लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं.More Related News