
दिल्ली-मुंबई को दहलाने का 'प्लान-D' एक्सपोज, विस्फोटक लाने में मदद कर रहा था दाऊद का भाई
Zee News
6 आतंकियों की गिरफ्तारी से ISI और डी कंपनी की सांठगांठ का खुलासा हुआ है. आतंकियों को पैसे और सीमापार से हथियार और विस्फोटक लाने में दाऊद इब्राहिम का भाई अनिस इब्राहिम मदद कर रहा था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 में से 4 संदिग्ध आतंकियों को रात में कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. कोर्ट ने जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद, मोहम्मद अबू बकर को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. दो अन्य को दिल्ली पुलिस आज दोपहर कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि देश में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने मिलकर पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आतंक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को समय रहते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्सपोज कर दिया और देश में अनर्थ होने से बचा लिया.