
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया पद से इस्तीफा, ये है कारण
Zee News
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल में एमसीडी चुनाव में हुई हार को इसकी वजह बताया जा रहा है. बता दें कि हाल में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है.
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल में एमसीडी चुनाव में हुई हार को इसकी वजह बताया जा रहा है. बता दें कि हाल में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार्य भी कर लियाहै.
एमसीडी चुनाव के परिणाम आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में कुल 250 सीटें थीं. इसमें से भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थीं. जिस इलाके में आदेश गुप्ता का घर है वहां भाजपा एक भी वार्ड में नहीं जीत पाई थी. जब आदेश गुप्ता से इन वार्ड में हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि इलाके तो सांसदों और विधायकों के होते हैं. प्रदेश अध्यक्ष तो पूरे प्रदेश में काम करता है.