
दिल्ली: बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 1 डॉक्टर सहित 8 Corona मरीजों की मौत
Zee News
दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से 8 कोरोना (Corona) मरीजों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक डॉक्टर भी है. हाल ही में कोर्ट ने बत्रा हॉस्पिटल से पूछा था कि इतना बड़ा अस्पताल है फिर भी आपके पास ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं है?
नई दिल्ली: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 COVID-19 मरीजों की मौत हो गई. इनमें से 6 आईसीयू में हाई फ्लो ऑक्सीजन पर पर थे. मरने वालों में बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर आरके हिमथानी भी शामिल हैं. बता दें, हाल ही में 28 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस समस्या का जल्द हल निकालने का आदेश दिया था. इस पर दिल्ली सरकार की तरफ से अगले 72 घंटों में आपूर्ति सामान्य होने का अनुमान लगाया था. इस दौरान जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने बत्रा हॉस्पिटल के हालात को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, जब मरीजों को पता चलता है कि बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है तो आप उनकी मनोदशा समझ सकते हैं. कोर्ट ने बत्रा हॉस्पिटल से पूछा था कि इतना बड़ा अस्पताल है फिर भी आपके पास ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं है?More Related News