
दिल्ली पुलिस ने मानी डॉक्टरों की मांग, रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म
Zee News
नीट-पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी और पुलिस की ओर से डॉक्टरों के साथ कथित बदसलूकी को लेकर आंदोलनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को अपनी 14 दिन की देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली.
नई दिल्ली: एनईईटी-पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) में देरी और पुलिस की ओर से डॉक्टरों के साथ कथित बदसलूकी को लेकर आंदोलनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को अपनी 14 दिन की देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली. दोपहर 12 बजे से सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट आएंगे.
दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी रद्द करने की मांग मानी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के सदस्यों और दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त के बीच एक बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का आह्वान किया गया था. FORDA के अध्यक्ष डॉ. मनीष निगम ने कहा, "कल शाम हम दिल्ली के संयुक्त सीपी से मिले. दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है." उन्होंने कहा कि ज्वाइंट सीपी ने डॉक्टरों और पुलिस के बीच विश्वास बहाल करने के लिए वीडियो संदेश भेजा है.