
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Oxygen Concentrator कालाबाजारी का आरोपी Navneet Kalra अरेस्ट
Zee News
दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) कालाबाजारी से जुड़े नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) कालाबाजारी से जुड़े नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कालरा को रविवार को गिरफ्तार किया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) कालाबाजारी से जुड़े मामले के मास्टरमाइंड नवनीत कालरा (Navneet Kalra) कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली थी. उसने अपने वकील विकास पाहवा के जरिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. पुलिस ने उसके खिलाफ खई सबूत इकट्ठे कर लिए हैं. पुलिस के पास वे सब चैट भी हैं, जिसमें खरीदार ऑक्सीजन कम बनने की बात कर रहे हैं.More Related News