दिल्ली तक बजेगा BSP का डंका! UP में सुप्रीमो मायावती ने शुरू कर दी है बड़ी प्लानिंग
Zee News
Mayawati Strengthening BSP Cadre: पार्टी में 2007 के बाद से ही कैडर बनाने पर काम नहीं हो रहा है. दिलचस्प बात है कि यही वो साल था जब बीएसपी ने इकलौती बार उत्तर प्रदेश की सत्ता अकेले दम पर हासिल की थी. तब पार्टी ने ब्राह्मण-दलित सोशल इंजीनियरिंग की थी. और यह फार्मूला हिट रहा था.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 2024 में लोकसभा की चुनावी लड़ाई बीते दो बार से ज्यादा दिलचस्प हो सकती है. इसका कारण ये है कि बहुजन समाज पार्टी यानी BSP सुप्रीमो मायावती पार्टी काडर को मजबूत करने में लग गई हैं. माना जा रहा है कि 2024 में बीएसपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. ऐसे में यूपी में लोकसभा की चुनावी लड़ाई तीन तरफा हो सकती है जिसमें एक तरफ बीजेपी होगी तो दूसरी समाजवादी पार्टी.
बेमेल गठबंधन और फिर अलगाव दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में एक बेमेल गठबंधन हुआ था. राज्य में एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे सपा और बसपा एक साथ आए गए थे. तब चुनावी पंडितों ने इसे एक क्रांतिकारी गठबंधन बताते हुए बड़े चुनावी उलटफेर की भविष्यवाणियां भी की थीं. लेकिन जब नतीजे आए तो गठबंधन का कोई बहुत बड़ा असर नहीं दिखा था. भारतीय जनता पार्टी की सीटें तो 2014 के मुकाबले कम हुईं लेकिन फिर भी उसे एक मजबूत जनमत मिला था.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.