
दिल्ली: ड्रग 'क्वीन' की हत्या, चौथे पति ने दिया हैरतअंगेज अपराध को अंजाम
Zee News
देश की राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन में मंगलवार सुबह एक महिला और एक युवक को गोली मारने से सनसनी फैल गई. दोनों को आनन फानन में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां साइना नाम की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन में मंगलवार सुबह एक महिला और एक युवक को गोली मारने से सनसनी फैल गई. दोनों को आनन फानन में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां साइना नाम की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साइना की मौत की ख़बर जैसे ही इलाके में फैली लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि जिस साइना की दहशत पूरे इलाके में थी उसकी हत्या उसके ही चौथे पति वासीम ने कर दी, जबकि उसके साथ मौजूद शहादत का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, 29 साल की साइना ने अपनी इस उम्र में 4 शादियां की थी. उसके पहले और दूसरे पति उसको छोड़कर बांग्लादेश चले गए थे. जिसके बाद साइना ने तीसरी शादी की दिल्ली में नशे के कारोबार का किंग समझे जाने वाले शराफत शेख से जिसको दिल्ली-एनसीआर में 'ड्रग लॉर्ड' के नाम से भी पहचाना जाता था. शराफत शेख के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और मकोका समेत 37 मामले दर्ज है. शराफत शेख और साइना की शादी होने के बाद नशे की दुनिया मे पूरे निज़ामुद्दीन इलाके समेत दिल्ली में अब सिर्फ इन दोनों का वर्चस्व था. शराफत शेख की दहशत का आलम ये था कि कोई भी पुलिस वाला अकेला उस इलाके में जाने से डरता था. एक बार तो सीबीआई की नारकोटिक्स ब्रांच ने शराफत शेख़ के घर पर उसको पकड़ने के लिए रेड की थी तो शराफत के गुर्गों ने सीबीआई की टीम पर ही हमला कर दिया था. लेकिन जैसे जैसे शराफ़त की उम्र बढ़ती गई उसे अपना नशे का साम्राज्य चलाने के लिए किसी तेज तर्रार साथी की ज़रूरत पड़ी. लिहाजा उसने साइना से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस ने शराफत को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.More Related News