
दिल्ली को मिलीं 4.5 लाख Corona Vaccine, सोमवार से 18+ वालों को लगेगा टीका
Zee News
दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शनिवार से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की सांकेतिक शुरूआत हो चुकी है. दिल्ली को मिली 4.5 लाख वैक्सीन में से दिल्ली के सभी जिलों में वैक्सीन वितरित की जा रही हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार 3 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को व्यापक रूप से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई हैं. जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से अपील कि है की ऑनलाइन पंजीकरण में मिले समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं. 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शनिवार से वैक्सीन लगाने की सांकेतिक शुरूआत हो चुकी है. दिल्ली को मिली 4.5 लाख वैक्सीन में से दिल्ली के सभी जिलों में वैक्सीन वितरित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की एक तरह से सांकेतिक शुरूआत की गई है. अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है.More Related News