
दिल्ली को कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं; सामने आए 66 नए मामले
Zee News
Delhi Coronavirus Update: शुक्रवार को दिल्ली में 58 नए मामले आए थे और एक शख्स की मौत हुई थी. संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत था. वहीं शनिवार को कोरोना से एक भी मरीज को मौत नहीं हुई.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो गई हैं. मई और जून के महीने में जहां रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब यह संख्या 40 हजार के आस-पास रह गई है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है और विशेषज्ञों ने तीसरे लहर की चेतावनी जारी कर दी है. इस बीच राजधानी दिल्ली से कोरोना को लेकर एक सुखद खबर आई है. दिल्ली में कोविड की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद ये दूसरी बार है जब किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. जबकि संक्रमण के 66 नए मरीज सामने आए.More Related News