
दिल्ली के विकासपुरी में हॉस्पिटल में लगी आग, 50 ज्यादा मरीज हैं मौजूद
Zee News
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में स्थित यूके सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में आग लग गई.
नई दिल्ली: कोरोना संकट से जूझ रही दिल्ली से एक दहलाने वाली खबर मंगलवार शाम सामने आई. विकासपुरी स्थित यूके नरसिंग होम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आग लग गई है. जिस वक्त ये घटना घटी तब अस्पताल में तकरीबन 30 मरीज मौजूद थे. आग लगने की सूचना के आधे घंटे बाद तक घटनास्थल पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंची थी. आग लगने की वजह से पूरे अस्पताल में घुआं भरा है. ऐसे में एहतियातन अस्पताल की बिजली काट दी गई. खबर लिखे जाने तक किसी के भी इस घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है. देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिएMore Related News