
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला
Zee News
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. Delhi ministers Manish Sisodia, Satyendar Jain resign from their posts
CBI की हिरासत में हैं मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को हाल ही में सीबीआई ने कस्टडी में लिया है और सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें तगड़ा झटका लगा है. केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा. केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं. जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे, जिन्हें सिसोदिया को सौंप दिया गया था. सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग थे. Read Story |