
दिल्ली की ये मस्जिद 'क्वारंटाइन सेंटर' में तब्दील, हर तरफ़ हो रही पज़ीराई
Zee News
दिल्ली के ग्रीन पार्क मस्जिद की कमेटी के रुक्न इरफान वानी ने बताया कि यह आइसोलेशन सेंटर उनके लिए है, जो कोविड पॉजिटिव हैं और मॉडरेट हालत में हैं.
नई दिल्ली: हालिया दिनों मुल्क बुरी तरह कोरोना वबा की ज़द में है. इस आलमी वबा ने पूरे मुल्क के लोगों को बुरी तरह से बेबस कर दिया है. लोगों की मजबूरी का आलम ये है कि उन्हें ना वक्त पर सही इलाज मिल रहा है और ना ही जरूरी दवाइयां. सूरते हाल ये है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऑक्सीजन की कमी के सबब मरने वालों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. ऐसी सूरते हाल में मस्जिद और मंदिर की इंतज़ामिया भी सामने आकर थोड़ा बहुत अस्पतालों को बूझ हल्का करने की कोशिश कर कही है. इसी सिलसिले में दारुल हुकूमत दिल्ली के ग्रीन पार्क में मौजूद मस्जिद इहाते को 10 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया है और यहां मरीज़ों को ऑक्सीजन और हेल्थ से मुअल्लिक दिगर सहुलियात भी फराहम की जा रही है. यहां मस्जिद अथॉरिटी की तरफ से मरीजों के तीमारदारों के लिए अलग रहने की इंतज़ाम किया गया है.More Related News