![दिल्ली की दुकान पर 'साइबर अटैक', डिजिटल बोर्ड हुआ हैक और दिखने लगी 'अश्लील' क्लिप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/08/1100181-hacked-zee.jpg)
दिल्ली की दुकान पर 'साइबर अटैक', डिजिटल बोर्ड हुआ हैक और दिखने लगी 'अश्लील' क्लिप
Zee News
दिल्ली की एक ग्रोसरी दुकान का डिजिटल बोर्ड हैक हो गया और उस पर 'अश्लील' क्लिप दिखाई देने लगा.
नयी दिल्ली: दिल्ली में किराने की एक दुकान का एक ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड कथित तौर पर हैक कर लिया गया, जिसके बाद उस पर ‘‘अश्लील’’ विज्ञापन दिखने लगे. दुकान के प्रबंधक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इससे कुछ घंटे पहले, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दुकान का विज्ञापन साझा करने वाले ट्वीट के जवाब में हमला बोला था.
उन्होंने लिखा था ''शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में ‘सैक्स रैकेट’ इतना बढ़ गया है कि स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं. दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस का स्पा केंद्रों को बिल्कुल डर नहीं है. न सिर्फ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.''
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.