
दिल्ली का एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां वेक्सीनेटेड लोगों को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट
Zee News
दरअसल जो लोग रेस्टोरेंट में खाना लेने या बैठ कर खाना चाहते है उन्हें वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट दिखाना होगा जिसके बाद ही वह इस डिस्काउंट को हासिल कर सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए हर कोई अपनी हद तक कोशिश कर रहा है. इसी बीच दिल्ली में अनलॉक का अमल भी शुरू हो गया है. रेस्टोरेंट भी खुलना शुरू हो गए हैं. दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अनूठी पहल की शुरूआत की है, जिससे वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके. दिल्ली के यमुना विहार में मौजूद 'जायका ए दिल्ली रेस्टोरेंट' की तरफ़ से उन लोगों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है जिन्होंने कोरोना से बचाब के लिए टीका लगवाया है. इस अनोखी पहल के तहत खाने पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. अभी तक ये डिस्काउंट टेक अवे पर था, लेकिन दिल्ली में अनलॉक-3 के तहत अब रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर 20 फसदी डिस्काउंट मिलेगा.More Related News