
दिल्ली: कश्मीरी गेट ISBT की बिल्डिंग में लगी आग, पूरा ऑफिस जलकर हुआ खाक
Zee News
राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) की छठी मंजिल पर स्थित दिल्ली सरकार के परिवार एवं कल्याण विभाग के ऑफिस में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग का शिकार हुआ ऑफिस पूरी तरह जलकर राख हो गया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) की छठी मंजिल पर स्थित दिल्ली सरकार के परिवार एवं कल्याण विभाग के ऑफिस में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग का शिकार हुआ ऑफिस पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना दोपहर 2.36 बजे मिली. अधिकारियों ने कहा कि तुरंत ही दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और साढ़े तीन बजे तक आग बुझा ली गई. जानकारी के मुताबिक, आईएसबीटी की बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर जहां महिला बाल विकास का दफ्तर है उसके एक हॉल और केबिन में आग लगी. इस दौरान सिर्फ महिला बाल विकास के दफ्तर को खाली कराया गया था बाकी पूरा आईएसबीटी ऑपरेशनल था. बाद में आग पर काबू पा लिया गया.More Related News