![दिलबाग सिंह बोले- जम्मू में बड़े आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम, सीरियल ब्लास्ट की थी तैयारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857994-jk-airport.jpg)
दिलबाग सिंह बोले- जम्मू में बड़े आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम, सीरियल ब्लास्ट की थी तैयारी
Zee News
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है, “जम्मू पुलिस के जरिए शहर में 5 से 6 किलो वजन वाला एक और आईइडी लश्कर के एक ऑपरेटिव के पास से बरामद किया गया है. लश्कर का ये ऑपरेटिव इस विस्फोटक को शहर में किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की तैयारी में था.”
श्रीनगरः जम्मू एयरपोर्ट पर हुए धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू पुलिस के जरिए शहर में 5 से 6 किलो वजन वाला एक और आईइडी बरामद किया है. यह आईइडी लश्कर के एक ऑपरेटिव के पास से बरामद किया गया है. लश्कर का ये ऑपरेटिव इस विस्फोटक को शहर में किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की तैयारी में था. पुलिस पकड़े गए लश्कर के ऑपरेटिव से पूछताछ कर रही है. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में 26-27 जून की दरम्यानी रात को 5 मिनट के गैप में दो विस्फोट हुए थे. पहला धमाका एक इमारत की छत पर 1:37 बजे हुआ जबकि दूसरा 1:42 बजे जमीन पर हुआ था. Use of drone with payload in both the blasts at Jammu airfield suspected to drop explosive material. Another IED weighing 5-6 kgs was recovered by Jammu police. This IED was received by LeT outfit operative & was to be planted at some crowded place: J&K DGP Dilbagh Singh to ANI — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.