
'दिग्विजय खान' रख लें अपना नाम, गोमांस खाने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय
Zee News
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर 'दिग्विजय खान' रख लेना चाहिए.
इंदौर: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर 'दिग्विजय खान' रख लेना चाहिए. गोमांस के बारे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के कथित विचारों को लेकर दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी.
'राजनीति से रिटायर होने वाले हैं दिग्विजय' उन्होंने इंदौर में रविवार रात संवाददाताओं से कहा, "सिंह कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि वह अब राजनीति से सेवानिवृत्त होने वाले हैं." भाजपा महासचिव ने कहा, "यदि सिंह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर दिग्विजय खान रख लेना चाहिए."