
दिग्गज कांग्रेस नेता Jatin Prasad ने रेल मंत्री की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन
Zee News
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने रेल मंत्री पीयुष गोयल (Piyush Goyal) की मौजूदगी में जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने रेल मंत्री पीयुष गोयल (Piyush Goyal) की मौजूदगी में जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की. बताया जा रहा है कि जतिन प्रसाद कांग्रेस आला कमान से नाराज चल रहे थे और वो कांग्रेस में तवज्जो न मिलने के चलते भाजपा में शामिल हुए हैं. Delhi: Congress leader Jitin Prasada joins BJP in the presence of Union Miniter Piyush Goyal, at the party headquarters. Congress leader Jitin Prasada reaches Union Minister Piyush Goyal’s residence in Delhi, Prasada likely to join BJP at 1 pm. An Eminent personality will join BJP today (Wednesday) 09 June, 1 PM at BJP HQ, 6A DDU Marg, New Delhi केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बलूनी ने इस मौके पर कहा, "भाजपा की पॉलिसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर जितिन प्रसाद भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं हम उनका स्वागत करते हैं." — ANI (@ANI) — Anil Baluni (@anil_baluni)More Related News