
दिग्गज एक्ट्रेस ने PM से लगाई गुहार: मेरे साथ दुष्कर्म और हत्या की कोशिश की, मुझे इंसाफ दो
Zee News
उन्होंने दावा किया कि उन्हें मदद के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों से राब्ता किया था लेकिन पिछले चार दिनों के अंदर कोई भी मदद मुहैया करने में सक्षम नहीं है.
ढाका: शीर्ष बांग्लादेशी फिल्म स्टार पोरी मोनी (Pori Moni) ने देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को खिताब कर एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उनका शारीरिक शोषण किया गया है, साथ ही किसी ने उन्हें मारने और उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की." पोरी मोनी के नाम से मशहूर शमसुन्नहर स्मृति, बांग्लादेशी फिल्मी सितारों में से एक है और हाल ही में उन्हें फोर्ब्स की सोशल मीडिया पर "एशिया-पैसिफिक की सबसे प्रभावशाली हस्तियों" की लिस्ट में शामिल किया गया था. एक्ट्रेस ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर शेख हसीना को एक पोस्ट लिखकर बांग्लादेश की नागरिक होने के नाते इंसाफ की गुहार लगाई.More Related News